कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट का देखिए Final Voter Turnout, आंकड़ों में जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Monday, May 20, 2019 - 09:51 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार): कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट पर मतदाताओं के भारी उत्साह के चलते 70.49 फीसदी मतदान हुआ। संसदीय हलके के कुल 14 लाख 54 हजार 499 मतदाताओंं में से 9 लाख 90 हजार 758 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 4 लाख 70 हजार 159 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 5 लाख 20 हजार 599 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांग्रेस प्रत्याशी पवन काजल के विधानसभा हलके कांगड़ा में सर्वाधिक 75.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है जबकि जयसिंहपुर हलके में सबसे कम 63.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर के विस हलके धर्मशाला में 71.21 प्रतिशत मतदाताओं ने ई.वी.एम. पर बटन दबाया है। 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में करीब 7 फीसदी अधिक मतदान हुआ है।

2014 के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सीट पर 63.56 फीसदी मतदान हुआ था। मतदान संपन्न होने के साथ ही किशन कपूर व पवन काजल सहित 11 उम्मीदवारों का भाग्य रविवार को ई.वी.एम. में बंद हो गया। मतदाताओं ने वोट डालने के लिए खासा उत्साह दिखाया। कई मतदान केंद्रों में शाम 6 बजे के बाद भी मतदाताओं की लम्बी कतारों के कारण मतदान देर शाम तक जारी रहा। लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने के लिए 18 से 19 वर्ष के युवाओं ने भरपूर उत्साह दिखाया। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी बड़ी संख्या में लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने पहुंचे और उत्साहपूर्वक मतदान किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में 72.93 प्रतिशत, इन्दौरा में 72.68 प्रतिशत, फतेहपुर में 71.05, ज्वाली में 71.39, ज्वालामुखी में 70.70, जयसिंहपुर में 63.77, सुलह में 70.23, नगरोटा बगवां में 73.45, कांगड़ा में 75.03, शाहपुर में 71.96, धर्मशाला में 71.21, पालमपुर में 69.28 तथा बैजनाथ में 64.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं चम्बा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 72.57, चम्बा में 70.72 , डल्हौजी में 69.04 और भटियात विस हलके में सबसे कम 66.65 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन विभाग के अनुसार हालांकि इन आंकड़ों में आंशिक फेरबदल हो सकता है।

Ekta