वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग, 2 टीचर सस्पेंड (Watch Video)

Friday, Dec 08, 2017 - 11:18 AM (IST)

नाहन (सतीश): स्कूलों में शिक्षकों का समय पर न पहुंचना और अधिकतर समय गायब रहना कोई नई बात अब नहीं रह गई है लेकिन सोशल मीडिया अब ऐसे शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए बढ़िया हथियार बनकर उभर रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिलाई स्थित एक प्राथमिक पाठशाला के 2 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी एवं केंद्र मुख्य अध्यापक को विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। 


बंक मारने वाले 2 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार शिलाई की पंचायत बालीकोटी की प्राथमिक पाठशाला कांडियो में 2 अध्यापकों के नदारद रहने के बाद छात्रों द्वारा खुले में बैठकर पढ़ाई किए जाने बारे एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्र ने बताया था कि शिक्षक बहुत कम ही स्कूल आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और वीरवार को पाठशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाठशाला से अक्सर अनुपस्थित रहने वाले 2 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं सी.एच.टी. को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं।