शोरूम खोलने के नाम पर हुआ ठगी का शिकार

Tuesday, Mar 09, 2021 - 11:14 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा) : कांगड़ा थाना के अंतर्गत लंज चैकी में एक व्यक्ति ऑनलाईन 3,99,100 रुपए की ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया। आशीष कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 21 जनवरी को उसे ईमेल पर एक मशहूर मोबाईल कंपनी निर्माता के कर्मी का मैसज आया। उसने अपनी शिकायत में कहा कि उसे एक फोन कॉल उस कंपनी का नाम पर आया और उसने अपना नाम एम.एस. राठौर बताया तथा कम्पनी के दस्तावेज दिखाए। उसे इस कम्पनी का शोरूम खोलने का झांसा दिया। उसके बाद मुझे व्हाटसऐप व मोबाईल के माध्यम से फोन भी आया जिसके बाद मुझे पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि उसने एच.एस.बी.सी. बैंक के खाता नंबर 002592657001 में 1,02500 रुपए जमा करवाए व इसके साथ एच.डी.एफ .सी. के एक खाते में 296600 रुपए जमा करवाने को कहा गया जो उसने जमा करवा दिए। उसने अपनी शिकायत में कहा कि अब यह व्यक्ति फोन नहीं उठा रहा है, जिससे ठगी का एहसास हो रहा है। उसने बताया कि राठौर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। थाना प्रभारी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
 

Content Writer

prashant sharma