वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला : पीड़िता ने आरोपी पर लगाया दुराचार का आरोप

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 11:41 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): क्षेत्र में एक टेलर द्वारा दुकान पर आई नाबालिग लड़की का कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाकर उसे व्हाटसएप पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के अदालत मेें बयान दर्ज करवाए, जिसमें पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने उसके साथ दुराचार भी किया है। गौर रहे कि पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया था कि उसकी बेटी ने एक टेलर से कपड़े सिलवाए थे और करीब 2 महीने पहले उसकी बेटी टेलर की दुकान से कपड़े लेने गई थी लेकिन बुधवार को उनको पता चला कि टेलर ने उनकी बेटी की कपड़े बदलते हुए एक वीडियो बनाया है। टेलर ने यह वीडियो उस समय बनाया था, जब उसकी बेटी सिलाए हुए सूट को पहनकर देख रही थी। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी की धारा 376 के तहत भी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News