बैंकों से पैसा निकालने वाले सीनियर सिटीजनों को निशाना बना रहे शातिर

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 10:59 AM (IST)

नूरपुर (राकेश) : शातिरों की नजर अक्सर उन लोगों पर रह रही है जो बैंकों से धन की निकासी करके रकम को अपनी तरफ से तो बैग, जेब या अन्य किसी चीज में रख कर सुरक्षित मान लेते हैं पर लुटेरे उसे लूट कर असुरक्षित साबित कर देते हैं। प्रमुख कारोबारी कस्बा जसूर स्थित कुछेक बैंकों में हाल ही में बैंक उपभोक्ताओं द्वारा निकाली गई राशियों को जालसाजों ने किस प्रकार उड़ाया उसमें सबसे ताजा प्रकरण पी.एन.बी. में हुआ, जब एक व्यक्ति द्वारा धन निकाल कर अपनी जेब में रखा ही गया था कि पीछे से किसी शातिर ने जेब से उस राशि का एक भाग निकाल लिया। निकाली गई राशि 2500 के करीब थी जिस कारण उपभोक्ता पुलिस रपट कराने से यद्यपि टल गया तथापि इस घटना को कैमरे में कैद होने की जानकारी मिलने पर नूरपुर पुलिस द्वारा आरोपी की फुटेज प्राप्त कर ली है। उधर हाल ही में भुगनाडा क्षेत्र के एक व्यक्ति की करीब 3 लाख की भारी भरकम राशि तक उड़ा ली गई थी। जब वह बैंक के समीप स्थित एक दुकान से कुछ खरीदने लगा तथा अपना बैग दुकान के प्रवेश स्थल पर रखा ही था कि मौके पाकर शातिर ने बैग को ब्लेड से कट लगाया तथा बड़ी सफाई से रकम ले गया। यह लुटेरा बाइक पर था तथा घटना कैमरे में दर्ज होने के बावजूद मास्क पहने इस व्यक्ति का चेहरा पहचान में अभी तक नहीं आ सका है।

2 अन्य घटनाओं में शातिरों ने 2 सीनियर सिटीजनों को उनके बैगों से नोटों के बंडल निकाल कर इन सॉफ्ट टारगेट किस्म के प्रौढ़ व्यक्तियों को निशाना बनाया। व्यापार मंडल जसूर तथा मार्किट वैल्फेयर कमेटी द्वारा इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बैंकों से बेहतर सुरक्षा उपायों की मांग की है। साथ ही प्रशासन से इन उपायों को लागू करने को सुनिश्चित करने को कहा है। नूरपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा बैंकों के कैमरों में कैद उन सब फुटेज को खंगाला है जिनमें विभिन्न अपराधिक घटनाएं कैद हुई हैं। फुटेज क्वालिटी उच्च स्तर की न होने कारण व मास्क लगाए जाने कारण इनमें कैद चेहरों की पहचानने में कठिनाई पेश आ रही है। बैंकों व अन्य कारोबारियों से आग्रह है कि वे अपने परिसरों के भीतर ही नहीं बल्कि बाहर सड़क की तरफ लगाए जाने वाले कैमरे उच्च क्षमता वाले लगाएं ताकि वारदात में संलिप्त व्यक्ति का चेहरा तथा वाहन भी फुटेज में स्पष्ट आ सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News