शातिर ने पपरोला के ठारू में दुकान के बाहर खड़ी कार को पैट्रोल फैंक लगाई आग

Sunday, Apr 14, 2024 - 04:34 PM (IST)

पपरोला (गौरव): पपरोला से 2 किलोमीटर दूर ठारू में बीते शनिवार को देर रात एक अज्ञात शातिर ने एक कार पर पैट्रोल छिड़ककर उसे जला डाला। इस पूरी घटना का वृत्तांत सीसीटीवी में कैद तो हो गया लेकिन शातिर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शातिर ने इस घटना को अंजाम देने से पहले मुंह पर मास्क लगाया हुआ था, जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत आ रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है व सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

बैजनाथ थाना प्रभारी भूपेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पपरोला के ठारू में जोगिंद्रनगर (डोल) निवासी रत्न चंद ठारू में कार श्रृंगार का काम करता है व वह अपनी कार को अपनी दुकान के समीप खड़ा करके चला गया था। उन्होंने कहा कि शनिवार को देर रात करीब 11 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ठारू में अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फ़ुटेज को भी खंगाल रही है, जिसमें शातिर का पता लगाया जा रहा है। बहरहाल, पपरोला में इस तरह का यह पहला मामला है जहां बेखौफ होकर कार को आग लगा दी गई हो। बता दें कि पपरोला में अधिकतर कार सड़क किनारे या फिर गलियों में खड़ी रहती हैं। अब कार खड़ी करने वालों के मन में इस घटना के बाद से खौफ पैदा हो गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay