मनरेगा मजदूर के खाते से शातिर ने निकाले 75 हजार, पुलिस ने ऐसे दिलाए वापस

Wednesday, Nov 04, 2020 - 06:57 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): ज्वालामुखी पुलिस थाना के अंतर्गत सपना देवी निवासी पंचायत हिरण मनरेगा में दिहाड़ी लगाकर अपने परिवार का खर्चा चलाती है। उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने 75000 निकाल लिए थे, जिसकी शिकायत सपना देवी ने थाना प्रभारी ज्वालामुखी मनोहर चौधरी के पास दर्ज करवाई थी। मनोहर चौधरी ने संबंधित बैंक के मैनेजर से बात करके अपने अथक प्रयासों से पुलिस तफ्तीश जारी की और 10 दिन के अंदर ही पैसे निकालने वाले व्यक्ति से गरीब महिला के बैंक खाते में पैसे वापस डलवा दिए। सपना देवी ने कहा कि पैसे वापस मिलने की उम्मीद उसने छोड़ दी थी, क्योंकि साइबर क्राइम में अधिकतर लोगों के पैसे वापस नहीं मिलते हैं। बावजूद इसके थाना प्रभारी ज्वालामुखी मनोहर चौधरी व रोड सेफ्टी क्लब ज्वालामुखी के प्रधान हरि सिंह के प्रयासों से उनके पैसे उन्हें वापस मिल गए हैं।

Jinesh Kumar