शातिरों ने काॅलेज प्राध्यापक को बनाया ठगी का शिकार, खाते से ऐसे उड़ाए 49 हजार

Tuesday, Sep 14, 2021 - 09:32 PM (IST)

तेलका (चम्बा) (इरशाद): तेलका काॅलेज में कार्यरत प्रोफैसर सुरेंद्र गौतम के खाते से शातिर 49,313 हजार रुपए ले उड़े हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय प्राध्यापक ठगी का शिकार हो गया है। सुरेंद्र ने बताया कि उसकी पत्नी ने स्टाइल वस्त्रा नामक कंपनी से शॉपिंग की थी, जिसमें कंपनी द्वारा सामान गलत भेजा गया था। सामान को वापस करने के लिए उसने कंपनी से संपर्क किया तो उन्हें एक लिंक भेजा गया। इसमें फॉर्म भरने को कहा गया। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 3 ट्रांजैक्शन हुईं।  इस दौरान प्रोफैसर सुरेंद्र कुमार गौतम के खाते से 49,313 रुपए कट गए।

पैसे कट जाने के बाद जब उसने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो नंबर स्विच ऑफ आया। इस घटना की शिकायत पुलिस चौकी तेलका में की गई। चौकी प्रभारी अरविंद टंडन ने कहा है कि उनके पास शिकायत आई है। इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता ऑनलाइन पेमैंट के साथ ही खरीददारी को लेकर सतर्क रहें। इसके साथ ही एटीएम कार्ड के प्रयोग को लेकर भी सावधानी बरतें। अपने बैंक अकाऊंट, डैबिट कार्ड, क्रैडिट कार्ड से संबंधित डिटेल, पासवर्ड व पिन आदि की जानकारी फोन पर कभी भी किसी को भी न दें।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay