शातिर ने 2 साल पहले बंद हुए FB अकाऊंट को किया हैक, फिर व्यक्ति के दोस्तों को भेजा ये मैसेज(Video)

Saturday, Jan 18, 2020 - 05:13 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): शातिर एटीएम कार्ड बदलकर, ओटीपी मांगकर या लॉटरी का झांसा देखकर प्रदेश के भोलेभाले लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं लेकिन अब शातिरों के निशाने पर लोगों के फेसबुक अकाऊंट भी आ गए हैं, जिन्हें हैक कर दूसरे लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है या फिर बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसा ही एक मामला जिला बिलासपुर में सामने आया है, जहां एक शातिर ने 2 साल पहले बंद हो चुके व्यक्ति के फेसबुक अकाऊंट को हैक कर उसके मित्रों को मैसेज भेजने शुरू कर दिए। मैसेज में उक्त शातिर ने व्यक्ति के मित्रों को लिखा कि मैं बीमार हूं और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हूूं। मुझे कुछ पैसों की जरूरत है।

जब व्यक्ति के मित्रों ने मैसेज देखा तो उन्होंने उसे फोन कर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है तथा उसने कोई मैसेज नहीं किया है। फिलहाल इस मामले के संदर्भ में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। फिर भी हम आपको सावधान करते हैं कि ऐसे मैसेज की तह तक पहुंच कर ही आगे का निर्णय लें नहीं तो आप भी शातिरों के झांसों में आकर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Vijay