शातिरों ने वृद्ध महिला को बनाया निशाना, खाते से ऐसे निकाले 48 हजार रुपए

Saturday, Jul 28, 2018 - 02:45 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): सदर थाना के अंतर्गत पडऩे वाले गांव बामटा की रहने वाली 70 वर्षीय वृद्ध महिला इंद्रा वर्मा पत्नी ओम प्रकाश शातिरों द्वारा की गई ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। शातिरों ने उसके बैंक खाते से 48 हजार रुपए उड़ा लिए हैं। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने अपने आप को बैंक कर्मी बताया और खाते को पैन नंबर से लिंक करने के नाम पर पैन नंबर मांगा लेकिन वृद्ध महिला ने पैन नंबर देने से मना कर दिया तो फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि अगर पैन नंबर नहीं दिया तो आपका खाता बंद हो जाएगा।


खाता बंद होने के डर से बता दिया पैन नंबर
महिला ने बताया कि उसने खाता बंद होने के डर से अपना पैन नंबर बता दिया, जिसके बाद उसे मैसेज के माध्यम से पता चला कि उसके खाते से 48 हजार रुपए किसी ने निकाल लिए हैं। वृद्ध महिला ने बताया कि इस खाते में उसकी पैंशन आती है तथा वह अकेली रहती है। एस.पी. अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Vijay