शातिर ने नेत्रहीन प्रोफैसर को भी नहीं बख्शा, ऐसे हड़प लिए लाखों रुपए

Thursday, Jun 07, 2018 - 01:39 AM (IST)

पांवटा साहिब: लोगों ने पैसे के लोभ में नेत्रहीन प्रोफैसर को भी नहीं बख्शा। पांवटा साहिब में सामने आए जमीनी धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ने नेत्रहीन रिटायर्ड प्रोफैसर दाता राम को 36 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामला सामने आने के बाद उन्होंने डी.एस.पी. पांवटा साहिब से न्याय की गुहार लगाई है। दाता राम ने बताया कि पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों के एक व्यक्ति ने 38 लाख रुपए में 21 बिस्वा जमीन का सौदा किया था। उस दौरान उसने जमीन भी दिखाई और उसका एग्रीमैंट बनाया था लेकिन जब बाद में जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा।


38 लाख में से लौटा दिए 2 लाख रुपए
उसके बाद जब रजिस्ट्री नहीं करवाई तो पता चला कि वह जमीन किसी और के नाम है। उसके बाद फिर उस व्यक्ति से बात की तो उसने 38 लाख रुपए में से 2 लाख लौटा दिए जबकि बाकी के 36 लाख बाद में देने के लिए कहने लगा लेकिन अभी तक बाकी की राशि नहीं लौटाई है। मंगलवार शाम को प्रोफैसर दाता राम ने डी.एस.पी. को शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। डी.एस.पी. ने बताया कि शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

Vijay