शातिर ने बैंक अधिकारी बनकर ठगी महिला, खाते से ऐसे उड़ाए हजारों रुपए

Saturday, Dec 01, 2018 - 10:44 PM (IST)

नाहन: एक तरफ उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर फोन के माध्यम से होने वाली ठगी को लेकर जागरूक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर ठगी के मामले सामने आ ही रहे हैं। ऐसा ही मामला कालाअंब क्षेत्र के देवनी में पेश आया है, जहां शातिरों ने एक महिला को फोन कर उसके ए.टी.एम. का पिन नंबर पूछकर 7,000 रुपए की चपत लगा दी। महिला को जैसे ही इसकी भनक लगी तो महिला ने अपने पति को सूचित किया और उन्होंने बैंक खाते से शेष पूरी रकम निकाल ली, जिसके बाद वे बड़ी ठगी से बच गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

डी.एस.पी. बबीता राणा ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब में पीड़िता सुनीता देवी पत्नी कुलदीप निवासी देवनी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे एक मोबाइल नंबर से फोन आया तथा फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और उससे ए.टी.एम. बारे जानकारी ली, जिसके बाद उसके बैंक खाते से 7,000 रुपए निकाल लिए गए। डी.एस.पी. ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

Vijay