शातिर ने बैंक कर्मी बनकर ठगा रिटायर्ड फौजी, खाते से ऐसे उड़ाए 40 हजार

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 05:04 PM (IST)

बंगाणा (ब्यूरो): इन दिनों जहां कोरोना महामारी से हर कोई भयभीत होकर अपने घरों में लॉकडाऊन होकर रह गया है, वहीं शातिर लोगों को ठगने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बंगाणा उपमंडल क्षेत्र की एक पंचायत में सेवानिवृत्त फौजी के साथ घटित हुआ है। सेवानिवृत्त फौजी को एक अनजान व्यक्ति ने बैंक कर्मी बताकर कॉल की और उसके मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को पूछ लिया, फिर क्या था कि उक्त फौजी के खाते से 40 हजार रुपए निकल गए, जिसका मोबाइल पर मैसेज आते ही फौजी के होश उड़ गए।

जब उसने संबंधित बैंक में फोन करके कॉल करने बाबत पूछा तो बैंक की ओर से उसे कोई कॉल करने से इंकार कर दिया गया। बैंक अधिकारियों ने खाताधारक की सुरक्षा के लिए तुरंत खाता ब्लॉक कर दिया। उसके बाद खाताधारक फौजी को पता चला कि वह किसी शातिर की ठगी का शिकार हो गया है। उक्त घटना बारे अब पुलिस में शिकायत दी जाएगी। हालांकि बैंक द्वारा लोगों से किसी भी व्यक्ति को ओटीपी, एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी न बताने का आग्रह किया जाता है लेकिन शातिर लोगों को अपने चंगुल में फंसाने में कामयाब हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News