OLX पर कार खरीद की आड़ में शातिर ने बैंक खाते से उड़ाए 45 हजार रुपए

Saturday, Dec 19, 2020 - 03:42 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश) : उत्तर प्रदेश के एक शातिर ने कुल्लू के रायसन क्षेत्र के एक व्यक्ति से ठगी कर ली। शिकायतकर्ता के बैंक खाते से शातिर ने 45,000 रुपए उड़ा लिए। ओएलएक्स पर कार खरीद की आड़ में शिकायतकर्ता को शातिर ने लूट लिया। पुलिस के अनुसार रायसन कुल्लू के एक व्यक्ति ने शिकायत थाना कुल्लू में दी। जिस पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने अपनी मारुती सियाज कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया, जिस पर उनको एक खरीददार का कॉल आया और उसने गाड़ी की कीमत की डील पक्की की। रायसन के युवक को एडवांस में 25,000 रुपए देने के लिए पहले उसने अकाउंट में 10 रुपए भेजे और साथ में 5000 रुपए की ट्रांजेक्शन की रिक्वेस्ट भेजी। शिकायतकर्ता ने वह कैंसल कर दी।

उसके बाद उसने शिकायतकर्ता से गूगल पे अकाउंट की कुछ जानकारी ली और उनके खाते से 45,000 रुपए करके निकाल लिए। इस मामले की तफतीश के लिए एक विशेष जांच टीम आरोपी का पता लगाते हुए जिला मथुरा उत्तर प्रदेश पहुंची। जहां पता चला कि आरोपी का गांव उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर पर है और वहां के ज्यादातर लोग ऐसे ही फ्रॉड केस करते रहते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस और हिमाचल पुलिस कुल्लू की करीब 40 लोगों की एक ज्वाइंट रेडिंग टीम बनाई गई और आरोपी के ठिकानों पर बीती रात में दबिश दी गई। इस टीम ने इस फ्रॉड केस के मुख्य सरगना आरोपी 20 वर्षीय अलीम पुत्र याकत निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन मथुरा उत्तर प्रदेश को धरा गया। इस आरोपी को कुल्लू लाया गया है। आरोपी ने हिमाचल में अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
 

prashant sharma