शातिरों ने महिला व व्यक्ति के खाते से ऐसे निकाले हजारों रुपए, पढ़ें खबर

Monday, Feb 05, 2018 - 01:18 AM (IST)

ऊना: ए.टी.एम. कार्ड बदलकर एक महिला और एक पुरुष को अज्ञात युवकों ने ठगी का शिकार बनाते हुए उनके अकाऊंट से हजारों रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस ने इन दोनों मामलों की शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू करते हुए सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पहले मामले में एक व्यक्ति के खाते से 2 युवकों ने लगभग 27 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए अंबेहड़ा धीरज के गुरबख्श सिंह ने बताया कि वह ऊना शहर में आया तो बैंक के ए.टी.एम. में रुपए निकलवाने गया जहां मदद के बहाने 2 युवकों ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया और कुछ देर बाद ही उसके खाते से 27,000 रुपए निकाल लिए। 

प्रोसैसिंग के दौरान युवकों ने निकाले 32 हजार रुपए 
दूसरे मामले में रामपुर की सोनिया देवी ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह ए.टी.एम. में रुपए निकलवाने गई और जब वह प्रोसैसिंग कर रही थी तो साथ खड़े अज्ञात युवकों ने कहा कि इस ए.टी.एम. मशीन में रुपए नहीं निकल रहे हैं दूसरी मशीन में रुपए निकलवाओ, जिस पर वह दूसरी मशीन पर रुपए निकलवाने लग गई जबकि पहली मशीन पर प्रोसैसिंग करके युवकों ने उसके खाते से 32 हजार रुपए निकलवा लिए। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस संबंध में मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।