ग्राहक बनकर दुकान में आए 2 शातिर, 1.30 लाख रुपए पर ऐसे किया हाथ साफ

Thursday, Jan 27, 2022 - 05:08 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): बद्दी के चक्कां रोड पर स्थित थोक विक्रेता की करियाना की दुकान पर ग्राहक बन आए 2 शातिरों ने गल्ले से एक लाख तीस हजार रुपए साफ कर दिए। दुकानदार के बेटे दीपक गर्ग ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी है। दुकान में सीसीटीवी कैमर तो लगा था लेकिन कुछ दिन पूर्व चूहे ने कैमरे की तार काट दी थी, जिसके चलते वारदात रिकॉर्ड नहीं हो पाई। दीपक गर्ग ने पुलिस को बताया कि देर सायं उसके पिता सत्य नरायण दुकान पर थे।  उनकी दुकान पर 2 ग्राहक आए और उन्होंने 150 रुपए का सामान लिया और बदले में 2000 रुपए का नोट दिया।

गल्ले में इतने पैसे न होने पर सत्य नरायण ने गल्ले के साथ में रखे एक लाख तीस रुपए में से बकाया राशि उन्हें लौटा दी। उक्त दोनों शातिरों ने पैसा देख लिया और उसे उड़ाने की तरकीब में लग गए। वे दुकानदार से और सामान भी लेने लग गए। उन्होंने देखा कि आटा साथ लगती दुकान पर है तो आटे की भी मांग कर दी। जैसे ही सत्य नरायण दूसरी दुकान में आटा लेने गया तो इन लोगों ने एक लाख तीस हजार रुपए निकाल लिए।

सत्य नरायण जब आटा लेकर वापस आया तो उक्त दोनों फर्जी ग्राहकों ने जो सामान लिया था उसके करीब 1300 रुपए चुकता कर दिए, साथ ही यह भी कहा कि अभी उनके पास गाड़ी नहीं है और वे कुछ देर में गाड़ी लेकर आते हैं और अपना सामान रख कर चले गए लेकिन वापस नहीं आए। अगले दिन जब दुकानदार को इस बात का पता चला तो मामले की शिकायत बद्दी थाने में दी। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि उनके पास ऐसी शिकायत आई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay