शातिर के झांसे में आई महिला, 25 लाख रुपए ईनाम के चक्कर में गंवाए 61 हजार

Thursday, Sep 26, 2019 - 07:25 PM (IST)

पालमपुर (प्रवीण): पालमपुर के साथ लगती पंचायत आईमा सुग्घर की वीना देवी से ऑनलाइन 61 हजार ठगने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से बीमार है तथा उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति जोकि अपने आप को एक बैंक का प्रतिनिधि बता रहा था, उसने 61 हजार रुपए जालसाजी से ठग लिए। उन्होंने बताया कि उन्हें उस व्यक्ति ने बताया कि उनके नंबर को 25 लाख रुपए ईनाम के लिए चुना गया है तथा बाकायदा उसने अपना पहचान पत्र जोकि बैंक का था, व्हाट्सएप तथा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से दिखाया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उन्हें कौन बनेगा करोड़पति के माध्यम से भी ईनाम देने की बात कही, जिस पर वह तथा उनका बेटा उसके झांसे में आ गए तथा उसके कहने के अनुसार जो अकाऊंट नंबर उसने दिया गया था, उसमें लगभग 61 हजार रुपए जमा करवा दिए गए। जब पैसे उसके अकाऊंट में चले गए तो वह किसी प्रकार की कोई भी बात नहीं कर रहा है। इस विषय को लेकर उन्होंने मामला दर्ज करवा दिया है। डीएसपी अमित शर्मा ने कहा कि आए दिन इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं तथा लोग इस विषय पर सचेत रहें। उन्होंने कहा कि इस मामले छानबीन की जाएगी।

Vijay