उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शांता को लगाया फोन, कुशलक्षेम पूछने के साथ इस खास मुद्दे पर की बात

Sunday, Apr 12, 2020 - 08:35 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार से वार्ता की। दूरभाष के माध्यम से हुई वार्ता में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शांता कुमार का कुशलक्षेम पूछा, वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में भी दोनों के मध्य बात हुई।

शांता कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे विश्व के अनेक देशों में कोरोना वायरस महामारी ने जिस प्रकार से लोगों को अपने संक्रमण में लिया है इसके दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तत्काल पहले जनता कर्फ्यू तथा उसके पश्चात लॉकडाऊन का साहसिक कदम उठाय, जिस कारण कुछ क्षेत्रों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक प्रभावी नहीं रहा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो प्रयास किए हैं उसके फलस्वरूप प्रदेश में भी अभी तक कोरोना वायरस तीव्रता से पैर नहीं पसार सका है।

Vijay