फ्री मास्क बांटने वाला उपप्रधान निकला कोरोना पॉजिटिव, अब पंचायत और मास्क लेने वालों के होंगे टैस्ट

Sunday, Apr 25, 2021 - 12:02 AM (IST)

ढलियारा (देहरा) (ब्यूरो): ढलियारा में पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा फ्री बांटे गए मास्क अब पूरी पंचायत के लिए आफत बन गए हैं। यह आफत ढलियारा पंचायत में मास्क बांटने वाले उपप्रधान के पॉजिटिव आने के बाद बढ़ी है। बताते चलें कि 3 दिन पहले पंचायत सदस्यों ने बाजार के दुकानदारों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए मास्क बांटने का कार्य किया था लेकिन पंचायत उपप्रधान के पॉजिटिव आने के बाद अब एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर ने पंचायत सदस्यों और दुकानदारों से अपील की है कि वह सभी लोग कोरोना का टैस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है।

उधर, ढलियारा पंचायत की प्रधान अनुराधा देवी ने कहा कि पंचायत के तमाम प्रतिनिधि कोरोना टैस्ट करवाएंगे, साथ ही उन लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने उस दिन मास्क लिए हैं या इन सदस्यों के सम्पर्क में आए हैं, वे भी अपने टैस्ट करवाएं। उपप्रधान वीरेंदर मनकोटिया ने कहा के पिछले एक सप्ताह में जो भी मेरे संपर्क में आएं हैं वे अपना टैस्ट करवा लें।

Content Writer

Vijay