कुलपति ने किया जदरांगल का दौरा, मास्टरप्लान पर की चर्चा

Thursday, Feb 03, 2022 - 11:33 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को जदरांगल में परिसर के लिए चिन्हित भूमि का दौरा किया। जिला राजस्व विभाग की ओर से की गई निशानदेही को देखने और तैयार किए जा रहे मास्टरप्लान को लेकर इस मौके पर चर्चा की गई। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एफसीए को केस भेजा जा रहा है। मंगलवार को केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की टीम ने जदरांगल का दौरा किया था। बीते दिनों जिला राजस्व विभाग की ओर से जदरांगल में निशानदेही का काम पूरा कर लिया गया है, जिसका बुधवार को कुलपति और वि.वि. प्रशासन ने जायजा लिया। मास्टर प्लान के तहत कहां कक्षा भवन बनाए जाएंगे, होस्टल कहां बनाए जाएंगे, खेल परिसर, पुस्तकालय और सभागार इत्यादि का निर्माण कहां किया जाना है, इन सब का जायजा लिया गया।

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने इस मौके पर कहा कि बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की और उनके समक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय के देहरा और जदरांगल में बनने वाले परिसरों का मुद्दा रखा है। केंद्रीय मंत्री की ओर से मार्च माह के अंत तक काम शुरू करवाए जाने का आश्वासन मिला है। सभी विभाग जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और बिजली विभाग के आला अधिकारी सहयोग कर रहे हैं। वि.वि. ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को नोडल एजेंसी बनाकर मास्टर प्लान तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी है। मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से एफसीए को केस भेजा जा रहा है। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, कुलपति के सचिव प्रो. अबंरीश महाजन, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रदीप कुमारए परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा, डा. सुनील शर्मा, सहायक अभियंता रिषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।
 

Content Writer

prashant sharma