West Bengal में हुई एक परिवार की हत्या को लेकर उग्र हुआ VHP, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 04:18 PM (IST)

शिमला (तिलक): पश्चिम बंगाल के मुर्शिबाद में प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व आठ वर्षिय बेटे की जघन्य हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद दल ने मंगवार को एस.डी.एम. के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। और बंगाल की सरकार को तुरन्त बर्खास्त करने के साथ आरोपियों के खिलाफ कड़ी करवाई की मांग की। विहिपत सह मंत्री डाॅ सुनील जस्वाल ने कहा की आज देश सहित प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर बजरंग दल द्वारा आज ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

उन्होंने कहा की देश में राष्टपति से पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध यह ज्ञापन दिया गया। जिसमें राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सी बी आई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए। पश्चिम बंगाल में छत्ब् लागू किया जाय तथा बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंग्लादेश भेजा जाए। नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओ को भारत मे नागरिकता दी जाय व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाय। पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News