बहुत कम लोग जानते हैं इस मंदिर का असली नाम, 150 साल पुराना है इतिहास

Tuesday, Jul 21, 2020 - 08:03 PM (IST)

कसौली (ब्यूरो): तंत्र, मंत्र छू मंत्र महादेव नाहरी मंदिर कसौली के नाहरी गांव में स्थित है। नाहरी मंदिर कसौली बस स्टैंड से सड़क मार्ग द्वारा 6 किलोमीटर दूर पड़ता है। भगवान शिव और देवी दुर्गा का यह मंदिर अपने शिवरात्रि त्यौहार और दशहरा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है लेकिन केवल कुछ लोग ही इसका असली नाम तंत्र, मंत्र छू मंत्र महादेव नाहरी मंदिर जानते हैं। माना जाता है कि मंदिर लगभग 150 साल पहले बनाया गया था। इसमें भगवान शिव और देवी दुर्गा की सुंदर मूर्तियां हैं, जिन्हें मंदिर के अंदर रखा गया है। मंदिर के पास एक सदी पुरानी मीठे पानी की बावड़ी भी है।

Vijay