किसान सभा की चेतानवी, कहा- नाहन तहसील को वर्मिन सूची में न डाला तो होगा आंदोलन

Tuesday, Feb 26, 2019 - 02:50 PM (IST)

नाहन(सतीश) : सिरमौर के एकमात्र नाहन तहसील को वर्मिन सूची से बाहर रखा गया है। जिस पर हिमाचल किसान सभा ने एतराज जताया है। सभा का कहना है कि नाहन तहसील में बन्दरों का आतंक जारी है। किसान बंदरों के कारण अपनी फसलों का बचाव नहीं कर पा रहे है। बंदर शहर में भी महिलाओं व बच्चों को अपना शिकार बना रहे है। ऐसे में नाहन शहर को वर्मिन सूची में शामिल किया जाना चाहिए ताकि नाहन तहसील के लोगों को बन्दरों के आतंक से राहत मिल सके।

किसान सभा ने राज्य के वन मंत्री को भेजे ज्ञापन में साफ शब्दों में कहा है कि इस सूची में नाहन तहसील को जल्द शामिल नही किया गया तो हिमाचल किसान सभा अन्य संगठनों को साथ लेकर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करने से भी गुरेज नही करेगी। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 169 तहसील व उपतहसीलों में से 91 तहसीलों में बंदरों की संख्या ज्यादा होने के कारण इन तहसीलों को वर्मिन घोषित किया गया है।
 

kirti