पैसों के लेन-देन को लेकर हुई कहासुनी, फिर लगा दी गाड़ी को आग

Sunday, Feb 11, 2018 - 01:16 AM (IST)

नयनादेवी: नयनादेवी स्थित रैस्ट हाऊस के बाहर एक व्यक्ति द्वारा खड़ी गाड़ी को जलाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना कोटकहलूर में गाड़ी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में शिकायतकर्ता मोहिंद्र सिंह निवासी मंडयाली ने बताया कि उसने अपनी गाड़ी (एच.पी.21ए-9600) नयनादेवी स्थित रैस्ट हाऊस में खड़ी की थी और खुद किसी काम से गया हुआ था लेकिन जब वह वापस आया तो उसकी गाड़ी के टायर जले हुए थे। 

गाड़ी के बकाया पैसों के लिए हुई कहासुनी 
जानकारी के अनुसार मोहिंद्र सिंह ने यह गाड़ी किसी अन्य व्यक्ति से खरीदी थी तथा जब उपरोक्त व्यक्ति ने गाड़ी के बकाया पैसे का भुगतान करने को कहा तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी कहासुनी के बाद उपरोक्त व्यक्ति ने गाड़ी को जलाने का प्रयास किया। एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस थाना कोट में केस दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है।