खुलने से पहले ही लाहौल में तैनात कर्मचारी मांग रहे रोहतांग टनल से आवाजाही, जानिए वजह

Saturday, Dec 16, 2017 - 12:46 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों ने सांसद राम स्वरूप शर्मा से मांग उठाई है कि भारी हिमपात के चलते रोहतांग टनल से वाहनों की आवाजाही शुरू करवाने को लेकर केंद्र सरकार से मामला उठाया जाए। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ केलांग के प्रधान सहित मंडी जिला के उपप्रधान एवं केलांग के महासचिव रमेश ठाकुर ने कहा है कि कर्मचारी रोहतांग बंद होने से बीमारी की स्थिति में इलाज करवाने सहित अपने घरों को आने में असमर्थ होते हैं। 


उन्होंने राम स्वरूप शर्मा को भेजे गए मांग पत्र में आग्रह किया है कि कर्मचारियों व स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए महीने में 2 बार रोहतांग टनल से छोटी गाड़ियों के प्रवेश को लेकर स्वीकृति दिलाई जाए। इसके अलावा उन्होंने अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव एन.आर. ठाकुर से भी आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार के समक्ष मामला उठाकर जनजातीय क्षेत्र केलांग में कार्यरत कर्मचारियों को राहत दिलाएं। उधर, सांसद ने कहा है कि उक्त क्षेत्र के कर्मचारियों का मामला संबंधित मंत्री से जल्द उठाया जाएगा।