BS-4 वाहन खरीदा है तो जल्द कर लें ये काम, 31 मार्च के बाद पड़ेगा पछताना

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 04:23 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): यदि आपने BS-4 वाहन खरीदा है और पंजीकरण नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। हिमाचल प्रदेश में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पहली अप्रैल से पर्वावरण को बचाने की दृष्टि से केवल यूरोकिट आधुनिक सुविधा से सुज्जित वाहनों का ही पंजीकरण होगा जबकि बिना यूरोकिट यानि बीएस-फोर वाहनों का 31 मार्च के उपरांत होगा पंजीकरण पूर्णतया बंद होगा। बिलासपुर में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक रमेश चंद राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन विक्रेताओं को विशेष बैठकों का आयोजन कर आगाह किया जा चुका है कि यूरोकिट के बिना नए वाहन न बेचें।

क्या है यूरोकिट

यूरोकिट एक ऐसा उपकरण है, जिसे आधुनिक तकनीक पर आधारित वाहनों में लगाया जाता है जोकि वाहनों के इंजन से निकलने वाले धुएं में मौजूद जहरीली गैसों को निष्क्रिय करता है जो गैसें पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News