Hamirpur: शहर में सड़क किनारे जगह-जगह खड़ी गाड़ियां बन रहीं दुर्घटनाओं का कारण

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:00 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर शहर की सड़कें पार्किंग बन कर रह गई हैं। शहर में सड़क पर जहां जगह मिलती है, लोग अपने वाहन पार्क कर देते हैं। हालात यह हैं कि अब डांग क्वाली सड़क जोकि डेंजर जोन होने के साथ सर्किट हाऊस को वीवीआईपी मूवमैंट के लिए है, अब उस पर भी वाहन खड़े रहते हैं। यही नहीं शहर में लोगों को चलने के लिए बने फुटपाथ पर भी अब वाहन खड़े हो रहे हैं। डांग क्वाली सड़क पर दोनों किनारे खड़े वाहनों के चलते पहले भी कई बार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, इसके बावजूद लोग सड़क किनारे वाहन खड़े कर रहे हैं। यही हाल गांधी चौक पर है, यहां पर भी दुकानों के आगे लोग कारें आदि खड़ी करके चले जाते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था खराब होने से दुकानदारों की दुकानदारी भी खराब हो रही है।

ट्रैफिक पुलिस सड़क किनारे नो-पार्किंग में खड़े वाहनों तथा गांधी चौक पर नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इसके चलते शहर में ट्रैफिक समस्या लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है, जिसके चलते बसों की समयसारिणी प्रभावित होने से लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क किनारे वाहन खड़े होने से अगर ट्रैफिक जाम में एम्बुलैंस और अग्निशमन विभाग का वाहन फंस जाए तो भी एमरजैंसी सुविधा प्रभावित होती है। शहरवासियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि गांधी चौक पर दुकानों के आगे वाहन खड़े न हों तथा डांग क्वाली सड़क के दोनों ओर जो वाहन खड़े रहते हैं वे कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसलिए इन्हें भी यहां से हटाया जाए।

वहीं ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज राजकुमार का कहना है कि मामला ध्यान में आया है तथा शहर की सड़कों के किनारे या गांधी चौक पर जो भी वाहन नो-पार्किंग में खड़े होंगे उन्हें हटवाया जाएगा।

                            


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News