नगरोटा में वाहन विद्युत लाइनों के साथ टकराया, बड़ा हादसा टला

Saturday, Apr 20, 2019 - 03:30 PM (IST)

नगरोटा बगवां : शुक्रवार प्रात: नगरोटा बगवां अप्पर बाजार में हनुमान मंदिर के समीप एक वाहन के विद्युत लाइनों के साथ टकरा जाने से जहां बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं राष्ट्रीय उच्चमार्ग करीब एक घंटा बाधित रहा। जानकारी के अनुसार पठानकोट राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर एक ट्राला जोकि पोकलेन को लेकर पालमपुर की तरफ जा रहा था कि बाजार में हनुमान मंदिर के समीप पोकलेन ऊपर से गुजर रही एल.टी. विद्युत लाइनों के साथ टकरा कर उलझ गई तथा ट्राला बीच सड़क पर खड़ा हो गया। जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से यातायात बाधित हो गया।

पोकलेन के विद्युत तारों के साथ टकराते ही बिजली का फ्यूज उड़ जाने से बिजली तो बंद हो गई लेकिन शॉट सॢकट के एकदम बाद पोकलेन के इंजन से धुआं निकलने लग पड़ा जिससे आग लगने का खतरा मंडराने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस, विद्युत व दमकल विभाग को दे दी। सूचना मिलते ही तीनों विभागों के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तुरंत पानी मार कर इंजन से निकल रहे धुएं को बंद किया। विद्युत कर्मियों ने भी बड़ी मुस्तैदी से बिजली की तारों को पोकलेन से छुड़ाया तब जाकर यातायात पुलिस ने यातायात बहाल करवाया।

kirti