सोलन में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, जौणाजी रोड पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Friday, Apr 19, 2024 - 08:03 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): सोलन जिला में शुक्रवार को जौणाजी रोड पर तूफान व तेज आंधी के कारण राशन डिपो के आगे एक बडा पेड़ अचानक गिर गया। यह भारी भरकम पेड़ घर के आगे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिसके कारण एक कार को भारी नुक्सान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि जिस समय यह घटना घटी उस समय घर के नीचे दुकान में चल रहे राशन के डिपो में खरीददार मौजूद नहीं थे अन्यथा जानी नुक्सान भी हो सकता था। पेड़ गिरने की जानकारी नगर निगम को दी गई, जिसके बाद नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रभावित नीना ने बताया कि अचानक से एक पेड़ बड़े धमाके के साथ भरभरा कर गिर गया। पेड़ के गिरने से उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि जब यह घटना घटी और जिस जगह यह पेड़ गिरा है वहां और भी वाहन खड़े हुए थे, जिन्हें मामूली नुक्सान हुआ है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay