No Parking Zone में वाहन खड़ा करना पड़ेगा महंगा, पुलिस ऐसे सिखाएगी सबक

Friday, Jun 23, 2017 - 01:25 AM (IST)

हमीरपुर: अब नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने से पहले सौ बार सोच लें। पुलिस ने नो पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने वालों को सबक सिखाने का मन बनाया है। विभाग की ओर से कई बार चेतावनी दिए जाने व चालान काटने के बावजूद ऐसे लोगों द्वारा नियमों की अवहेलना करने से बाज न आने पर अब इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। हमीरपुर पुलिस ने इसके लिए नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को टायर लॉक लगाने की मुहिम छेड़ी है, जिससे चालान कटने के साथ टायर लॉक खुलवाने के लिए चालकों को स्वयं पुलिस थाने में आना होगा। 

पुलिस विभाग ने मंगवाए 5 टायर लॉक 
शहर में शुरू की गई इस मुहिम में पुलिस नो पार्किंग जोन में खड़े किए गए वाहनों के चालान काटकर वाहनों के साथ पर्ची भी लगा रहे हैं और साथ में टायर लॉक भी कर रहे हैं। पुलिस विभाग ने ऐसे 5 टायर लॉक मंगवाए हैं, वहीं पुलिस की इस पहल का सीनियर सिटीजन संस्था सहित बुद्धिजीवी वर्ग ने भी स्वागत किया है। उनका कहना है कि पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदमों से भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।