छोटा दड़ा नाले में BRO ने बनाया वैली ब्रिज, लोगों ने ली राहत की सांस

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2019 - 09:47 AM (IST)

मनाली (सोनू): सीजन भर सैलानियों व वाहन चालकों को परेशान करने वाला छोटा दड़ा नाला अब परेशानी का कारण नहीं बनेगा। बी.आर.ओ. ने इस नाले में एक वैली ब्रिज लगाकर राहगीरों को राहत देने का प्रयास किया है। पंजाब केसरी इस समस्या को कई बार समाचार के माध्यम से प्रकाशित कर चुकी है। इसके बाद संबंधित विभाग हरकत में आया। यह नाला वर्षों से राहगीरों व सैलानियों की राह रोक रहा था। इस नाले के चलते कई बार पर्यटकों व वाहन चालकों को रात भी वहीं बितानी पड़ी है।

इस साल नाले की हालत खस्ता होने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए तथा कई पर्यटकों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। हालांकि मनाली-काजा मार्ग में सफर का 60 प्रतिशत भाग धक्के खिलाता है, लेकिन अद्भुत सुंदरता समेटे लाहौल-स्पीति के दीदार के चलते सैलानी इस मार्ग पर सफर करने को प्राथमिकता देते हैं। छोटा दड़ा नाला के नाम से तो सैलानी व वाहन चालक डरने लगे थे, लेकिन अब पुल बन जाने से अगले साल इस मार्ग पर सफर करने वालों को राहत मिल जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News