बड़ी सफलता : पुलिस ने गश्त के दौरान खैर की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 10:44 PM (IST)

गगरेट (बृज): गगरेट पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी में अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गगरेट पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर खैर की लकड़ी को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार गगरेट पुलिस की टीम गश्त पर थी तो बड़ोह गांव के पास एक राइनो गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें चालक रामदेव उर्फ रामू निवासी गगरेट और हजारा सिंह उर्फ सुक्खा निवासी पांवड़ा सवार थे।

पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें खैर की लकड़ी के 42 मौछे पाए गए। बता दें कि खैर की लकड़ी का प्रयोग कत्था तैयार करने के लिए किया जाता है। हालांकि इन दिनों क्षेत्र में स्थापित तमाम लघु कत्था उद्योगों में उत्पादन भी बंद है, ऐसे में खैर की लकड़ी तस्करी कर कहां ले जाई जा रही थी यह सवाल भी खड़ा हुआ है। पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News