चुराह वन मंडल सलूणी की बड़ी कार्रवाई, देवदार की लकड़ी से भरी गाड़ी पकड़ी

Sunday, Oct 04, 2020 - 11:55 PM (IST)

सलूणी (शक्ति प्रसाद): चुराह वन मंडल सलूणी ने लकड़ी की तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस दिया है। रविवार को चुराह वन मंडल के वन परिक्षेत्र चकोली के वन परिक्षेत्र अधिकारी चैन सिंह के नेतृत्व में टीम ने देवदार की लकड़ी से भरी एक महिंद्रा गाड़ी को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार के टीम रात्रि गश्त पर निकली टीम जब सुबह करीब 5 बजे लंगेरा-चम्बा सड़क पर पहुंची तो संघणी की ओर से एक महिंद्रा गाड़ी (एचपी 12सी-4131) सलूणी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि उक्त गाड़ी में लकड़ी की तस्करी की जा रही है, जिस पर टीम ने भांदल बाजार के पास गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी से देवदार के 55 तख्ते बरामद हुए।

वन विभाग की टीम ने जब गाड़ी चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे तो वह मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका, जिस पर विभाग की टीम ने लकड़ी सहित गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। डीएफओ चुराह वन मंडल सलूणी एके आंनद ने पुष्टि करते हुए बताया कि  विभागीय टीम द्वारा करवाई करते हुए लकड़ी व गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है, साथ ही कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि रिपोर्ट सहित उनकी अदालत में मामला पेश किया जाए। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करने वाली टीम में वन रक्षक ओमकार सिंह, सूरज कुमार, लेख राज, विनय कुमार, विकास कुमार, अक्षय कुमार व दैनिक भोगी योग राज शामिल रहे।

Vijay