हिमाचल आने वाली गाड़ी को मिलेगी Entry Tax से मुक्ति, CM जयराम ने दिए संकेत (Video)

Saturday, Mar 24, 2018 - 06:16 PM (IST)

ऊना(सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की मांग पर प्रदेश की सीमाओं पर लगे प्रवेश शुल्क बैरियरों को खत्म करने के संकेत दिए हैं। सत्ती ने मुख्यमंत्री से मांग रखी थी कि प्रदेश में लगे 33 टोल टैक्स बैरियरों में से 11 से अधिक जिला ऊना में हैं जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी दिक्कत होती है। यहां तक कि एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए भी 40 रुपए का टैक्स देना पड़ता है। कांग्रेस सरकार ने इन बैरियरों को खत्म करने की बजाय टैक्स में वृद्धि कर दी थी। 

राजस्व से जुड़ा हुआ है मामला
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपाध्यक्ष ने यह मांग उठाई है, ऐसे में वह इसे अनदेखा नहीं कर सकते। यह मामला राजस्व से जुड़ा हुआ है लेकिन इसके बावजूद यह गंभीर मांग है और इस पर विचार करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च को कैबिनेट की बैठक है और यह बड़ा फैसला कैबिनेट की बैठक में ही लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में अच्छा ही फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि जब बैठक होगी उसके बाद ही इस संबंध में अधिकृत कुछ कहा जा सकता है। हालांकि उन्होंने इन्हें हटाने संबंधी मांग को उचित करार दिया है।

Punjab Kesari