रसोई घरों का बिगड़ा बजट, सोलन में बढ़े हरी सब्जियों के दाम

Saturday, May 04, 2019 - 11:20 AM (IST)

नालागढ़ : पिछले करीब 1 माह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे प्रत्येक घर की रसोई का बजट बिगड़ चुका है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि करेला 50 रुपए किलो, भिंडी 60, अरबी 60, शिमला मिर्च 40, टिंडे 60 व नींबू 100 रुपए किलो बिक रहा है। इसके अलावा 10 रुपए किलो बिकने वाला आलू-प्याज 20 रुपए हो चला है तथा टमाटर 40 रुपए किलो बाजार में बिक रहा है।

सब्जी विक्रेता अमरजीत सिंह, जनकराज सैनी, राजू, रत्न सिंह व टोनी ने बताया कि क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन कम होने से बाहर से आ रही सब्जियां महंगे भाव में बिक रही हैं। सब्जी की आवक में कमी होने से सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। सीजन के समय जो सब्जियां सस्ते दामों में मिलती रही हैं उनके भाव भी आसमान छू रहे हैं। ककड़ी भी कम आवक के कारण महंगी हो रही है। परीक्षित सूद व राजेश कुमार ने बताया कि पहले जो सब्जी 70 या 80 में मिल जाया करती थी उसी सब्जी पर आज 200 रुपए खर्च हो रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं की मानें तो जब तक स्थानीय उत्पादन के रूप में आने वाली सब्जियां बाजार में नहीं आतीं, तब तक सब्जियों के दाम कम नहीं होंगे।

kirti