घुमारवीं में रेट लिस्ट न लगाने पर सब्जी विक्रेताओं के काटे चालान

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 04:51 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने घुमारवीं शहर में सब्जी की दुकानों का निरीक्षण किया। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शहर में 7 सब्जी की दुकानें खुली थीं। निरीक्षण के दौरान 5 दुकान पर सही रेट लिस्ट लगी हुई पाई गई जबकि 2 दुकानों पर रेट लिस्ट नदारद थी। जिसके चलते निरीक्षक ने 2 दुकानों के चालान कर दिए। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अमित शर्मा ने सभी सब्जी विक्रेताओं को हिदायत देते हुए कहा कि रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेता ग्राहकों से तय मूल्य से अधिक दाम नहीं वसूल सकते हैं। यदि ऐसा भी पाया जाता है तो उस स्थिति में भी दुकानदारों के चालान किए जाएंगे। एसडीएम घुमारवीं शशि पाल शर्मा ने बताया कि 2 दुकानों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि दुकानदार ग्राहकों से अधिक पैसे नहीं वसूल सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य किया गया है। बावजूद इसके कुछ दुकानदार दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News