रेट लिस्ट के बारे में पूछा तो धमकाया निरीक्षक, सब्जी विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 09:19 PM (IST)

घुमारवीं/भराड़ी (कुलवंत/राकेश): कोरोना संकट के इस दौर में आम जनमानस के साथ किसी भी प्रकार की लूट न हो इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग निरंतर दुकानों का निरीक्षण कर रहा है लेकिन विभागीय निरीक्षकों को कई जगहों पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षकों ने शुक्रवार को बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र में 23 दुकानों तथा घुमारवीं क्षेत्र में 7 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 49 किलो सब्जियों को जब्त किया गया। विभागीय निर्देशों के अनुसार सभी दुकानों पर रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। बावजूद इसके कई दुकानदार अपनी दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगा रहे हैं। इस मामले में सब्जी विक्रेता ज्यादातर देखे जाते हैं क्योंकि सब्जियों के दाम प्रतिदिन ऊपर नीचे होते रहते हैं।

इसी सिलसिले में विभागीय निरीक्षक बाड़ा दां घाट नामक स्थान पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान निरीक्षक ने एक सब्जी विक्रेता को कहा कि उसने अपनी दुकान पर रेट लिस्ट क्यों नहीं लगाई है। इस पर दुकानदार भड़क गया और निरीक्षक को धमकाने लगा। निरीक्षक ने इस घटना की सूचना पुलिस थाना भराड़ी को दी। भराड़ी पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने निरीक्षक का बयान दर्ज किया। इसी बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News