आम आदमी के अभी और निकलेंगे आंसू! प्याज 100 तो मटर 200 रुपए के करीब पहुंचा

Friday, Nov 08, 2019 - 10:23 AM (IST)

मानपुरा (ब्यूरो): सब्जियों के दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे दामों के चलते अब हरी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं। दीवाली के बाद सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ौतरी हुई है। पिछले सप्ताह 60 रुपए मिलने बाला प्याज अब 100 रुपए पर कर चुका है व 105 रुपए किलो मिल रहा है जबकि 120 रुपए मिलने बाला मटर भी 200 के करीब पहुंच चुका है। मार्कीट में मटर 170 रुपए किलो के हिसाब से मिल रहा है। यही नहीं टमाटर 60 रुपए, शिमला मिर्च 55 रुपए, बैंगन 50 रुपए, फुल गोभी 40 रुपए व लंबी बीन 70 रुपए समेत लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। प्याज के दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे दामों ने तो आम आदमी की रसोई से प्याज को बाहर कर दिया है। लोगों को उम्मीद थी कि दीवाली के बाद सब्जियों के दाम कम होंगे परन्तु अब सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। प्याज के बढ़ते दामों के चलते अब प्याज होटलों व ढाबों में मिलने वाले सलाद की प्लेट से भी गायब हो चुका है।

बी.बी.एन. में रह रहे प्रवासी लोगों ने तो प्याज का प्रयोग ही बंद कर दिया है। पहले जितने दामों में घर की सारी सब्जी आती थी अब उतने दामों में सिर्फ प्याज ही मिल रहा है। गृहिणियों अनीता, राधा, सुमन, सीमा, नीलम, पुष्पा, सुलेखा, सरोज, निशा, आशा व भावना अन्य महिलाओं का कहना है कि हरी सब्जियों खासकर प्याज व टमाटर के दामों में हो रही बढ़ौतरी ने सारा बजट बिगाड़ दिया है। अब हरी सब्जियां खाना गरीब आदमी के बस की बात नहीं है।

kirti