पांच करोड़ से बनेगी सब्जी व दाना मंडी: वीरेंद्र कंवर

Tuesday, Jul 13, 2021 - 05:40 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को कृषि एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर खटियाड़ फतेहपुर व बडुखर पहुंचे। यहां उनका स्थानीय नेता भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद कृपाल परमार, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर तथा इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका रीता धीमान ने स्वागत किया। अपने अभिभाषण में मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने फतेहपुर में सरकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी। उन्होंने फतेहपुर के रियाली क्षेत्र में लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सब्जी व दाना मंडी का उद्घाटन किया। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पांच करोड़ रुपए की लागत से इस मंडी को शीघ्र ही तैयार किया जाएगा। इससे सीमांत क्षेत्र के जो लोग पंजाब में अपनी फसल बेचते थे उन्हें लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार डिपुओं में दी जाने वाली गेंहू को भी प्रदेश के किसानों से ही खरीदेगी। इससे स्थानीय किसानों को लाभ होगा। किसानों से बीज भी खरीदा जाएगा इसके लिए सरकार किसानों को प्रति कवांटल 2600 रुपए देगी।
 

Content Writer

prashant sharma