बाली के बयान पर वीरभद्र का पारा सातवें आसमान पर, दिया ये बयान

Friday, Sep 15, 2017 - 04:19 PM (IST)

ऊना( अमित शर्मा):सीएम वीरभद्र सिंह ने आज ऊना जिला में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे सीएम वीरभद्र सिंह का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया।सीएम ने चिंतपूर्णी क्षेत्र के ठठल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के साइंस भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद सीएम ने अंब में सीडीपीओ कार्यालय के भवन का लोकार्पण और चिंतपूर्णी में उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन कार्य की आधारशीला रखी।  इस दौरान सीएम ने चिंतपूर्णी में बने बहुउदेशीय परिसर का उद्घाटन भी किया।

सीएम ने विरोध करने वालों को लिया आड़े हाथ
चिंतपूर्णी दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने पार्टी में उनका विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया। बीजेपी के साथ-साथ सीएम अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भी निशाने साधे। सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुछ मुट्ठीभर लोग ही उनका विरोध कर रहे हैं। इस दौरान सीएम वीरभद्र सिंह परिवहन मंत्री जीएस बाली पर काफी तल्ख दिखे। सीएम ने कहा कि उन्हें मैंने ही कैबिनेट मंत्री बनाया है और बाली के बयान अनुशासनहीनता में आते हैं। वहीं, बाली द्वारा उन्हें कैबिनेट से हटाने के बयान पर सीएम ने कहा कि बाली को मंत्रीमंडल से हटाने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि चुनाव नजदीक आ गए हैं। वहीं, कांग्रेस पार्टी द्वारा कितनी सीटों पर अपना दावा जताने के प्रश्न पर सीएम काफी देर तक कोई जवाब न दे पाए और बाद में सिर्फ इतना ही कह पाए कि कांग्रेस रिपीट होगी। वहीं, सीएम ने सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि अनुराग ने प्रदेश में क्रिकेट का बड़ा गर्क किया है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में नहीं कोई बिखराव, बिखराव तो भाजपा के अंदर है।