केंद्रीय बजट के खिलाफ शिमला में विभिन्न संगठनों का विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 04:34 PM (IST)

शिमला : केंद्रीय बजट के विरोध में एसएफआई, डीवायएफआई, एआईडीडब्ल्यूए ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर बजट की कॉपी को जलाया और विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने केंद्रीय बजट को देश की जनता विरोधी बताया है और कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी आज चरम पर है सरकार को इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नहीं है और 25 साल आगे की बात की जा रही है। जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष फालमा चौहान केंद्रीय बजट को महिला, गरीब, मजदूर और युवा विरोधी बताते हुए कहा कि आज यह प्रदर्शन जन विरोधी केंद्रीय बजट के खिलाफ है। देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, बेरोजगारी को रोकने के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया है। बजट में नौकरियां देने की बात कही गई है लेकिन 2014 में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही गई थी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ जिससे बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News