किसानों के समर्थन में उतरे विभिन्न संगठन, केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

Thursday, Dec 03, 2020 - 03:41 PM (IST)

नाहन (सतीश): किसानों के समर्थन में अब हिमाचल के विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। जिला मुख्यालय नाहन में ट्रेड यूनियन, किसान सभा, जनवादी महिला समिति व नौजवान सभा ने संयुक्त रूप से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समर्थन में उतरे विभिन्न संगठनों ने शहर में रैली निकाली और केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान विरोधी विधेयकों की आलोचना की।

संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो कृषि और बिजली कानून पारित किया गया है वह किसानों के पक्ष में नहीं है बल्कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से लाए गए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार तुरंत प्रभाव से इन कानूनों को निरस्त करें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो 5 दिसम्बर से गांव-गांव में केंद्र सरकार के पुतले जलाए जाएंगे और विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Vijay