यहां 13 साल से नहीं बन पाई वकांण लिंक सड़क, पढ़ें क्यों

Friday, Jun 29, 2018 - 09:52 AM (IST)

लंज : दौराना के गांव वकांण के लोगों को इस सड़क पर अपने दोपहिया वाहन खींचकर मुख्य मार्ग तक ले जाने पड़ रहे हैं, क्योंकि दौराना से लिंक रोड वकांण सड़क दलदली हो चुकी है, जिसमें वाहन चालकों की गाड़ियां बुरी तरह फंस रही हैं। वकांण के स्थानीय लोगों पंचायत प्रधान केवल सिंह, वार्ड पंच तरसेम लाल, महिला मंडल प्रधान रीता देवी, सैक्रेटरी मलकां देवी, विक्रमा देवी, पम्मी देवी व स्वर्ण सिंह आदि ने बताया कि 2005 में इस सड़क का सर्वे करके निर्माण कार्य शुरू हुआ था, परंतु आज 13 साल के बाद भी यह सड़क जैसी की तैसी ही है।

विभाग इस सड़क में खानापूर्ति करने के लिए जे.सी.बी. से मिट्टी डाल देता है और आने वाली बरसात में मिट्टी बह जाती है और यहां फिर से नाला बन जाता है।
यह सिलसिला 13 साल से ऐसे ही चल रहा है। मजबूरन यहां के लोग अपने बीमार बच्चों को बरसात के दिनों में कंधों पर बिठाकर इलाज के लिए ले जाते हैं।


 

kirti