वैष्णो देवी की बिजली होगी गुल, पानी भी नहीं मिलेगा, जानिए वजह?

Saturday, Dec 03, 2016 - 12:06 PM (IST)

कुल्लू: हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद वन विभाग ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। वन विभाग ने अब वन भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों से बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार करना शुरू कर दिया है, वहीं अवैध वन भूमि पर बने रामशीला स्थित वैष्णो माता मंदिर और सराय में बिजली-पानी के कनैक्शन काट दिए जाएंगे। वन विभाग कुल्लू ने शुक्रवार को बिजली बोर्ड व आई.पी.एच. विभाग को भी इस संबंध में पत्राचार कर दिया है तथा 5 दिसम्बर तक बिजली-पानी के कनैक्शन कटेंगे। इसके साथ ही वन मंडल के तहत आने वाली वन भूमि पर अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों मकानों के बिजली-पानी कनैक्शन काटने के लिए भी वन विभाग जल्द ही संबंधित विभागों से पत्राचार करेंगे। 


हाईकोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई शुरू 
डी.एप.ओ. नीरज चड्ढा ने कहा कि हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद विभाग ने अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन भूमि पर बने वैष्णो माता मंदिर और सराय में बिजली-पानी के कनैक्शन काटने के लिए संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है। 5 दिसम्बर तक संबंधित विभाग यदि कनैक्शन नहीं काटता तो आगामी कार्रवाई वन विभाग स्वयं करेगा।