कांगड़ा में 11 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीन का ड्राई रन

Sunday, Jan 03, 2021 - 01:03 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर शुरू हुए ड्राई रन प्रक्रिया को जिला कांगड़ा में 11 जनवरी को शुरु किया जाएगा। जिला में वैक्सीन पहुंचने के साथ ही कोविड-19 काल में फ्रंट लाईन पर अपनी सेवाएं देने वाले कर्मियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। ऐसे में जिला कांगड़ा में ही करीब 13 हजार ऐसे कर्मियों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। गौरतलब है कि शनिवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर ट्रायल किया गया। हिमाचल प्रदेश में भी विभिन्न जिलों में इसके ट्रायल को लेकर मॉकड्रिल की गई। जिला कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जनवरी को ड्राई रन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा फं्रट लाईन के कर्मियों को यह वैक्सीन दी जाएगी। जिसके बाद कोरोना योद्धाओं और वरिष्ठ नागरिकों को इस सूची में शामिल किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिला में 11 जनवरी से वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन शुरु किया जाएगा। कोरोना काल में फ्रंट लाईन पर सेवाएं देने वाले करीब 13 हजार कर्मियों को इसके लिए चिन्हित किया गया है।
 

prashant sharma