कल से शुरू होगा 18 से 44 तक के लोगों का टीकाकरण, शिमला में 13 हजार 700 लोगों को लगेगी वैक्सीन

Sunday, May 16, 2021 - 03:33 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश में 17 मई यानी कल सोमवार से 18 से 44 साल तक के लोगों टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सीरम इंस्टिट्यूट से 73 लाख डोज की मांग की है लेकिन अभी तक बदले में 1 लाख 7 हज़ार 620 डोज़ ही हिमाचल को मिली है। जो डोज़ हिमाचल को मिले है उसको कल से लगाना शुरू किया जा रहा है। जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण करवाया है उसी के आधार पर उन्हें ये वैक्सीन लगाई जाएगी। वैसे हिमाचल ने हर सप्ताह 5 लाख डोज़ की मांग उठाई थी। कम डोज़ आने की वजह से अब हफ़्ते में दो दिन ही 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया गया है। आने वाले सोमवार और वीरवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के स्लाॅट भी कोविन पोर्टल पर खोलें जाएंगे जिस पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं। 

18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए जिला शिमला में कोरोना टीकाकरण 17 मई 2021 तारीख को निर्धारित 27 स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जाएगा। 31 मई तक सप्ताह में दो दिन सोमवार व वीरवार को ये टीकाकरण किया जाएगा। यानी इस माह 5 दिन ये टीका लगाया जाएगा। शिमला के हिस्से 13 हज़ार 700 डोज़ आई है। शिमला जिला सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि डोज़ कम व लाभार्थियों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से शिमला जिला में सप्ताह में दो दिन ही टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। इसमें जो पंजीकृत लोग पोर्टल खुलने पर पहले अपनी बुकिंग करवा लेंगे वह डोज़ लगवाने के लिए आ सकते है। 

शिमला में 27 निर्धारित केन्द्र आईजीएमसी का डैंटल काॅलेज, दीन दयाल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुसुम्पटी के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोविड केन्द्र कुसुम्पटी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाखू के तहत टाॅउन हाॅल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विकासनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र न्यू शिमला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अन्नाडेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशोबरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोघी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धामी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टूटू, नागरिक अस्पताल नेरवा, चैपाल, जुब्बल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटखाई, नागरिक अस्पताल कोटगढ़, कुमारसैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिक्कर, नागरिक अस्पताल रोहड़ू, सुन्नी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतियाना, नागरिक अस्पताल ठियोग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जांगला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिड़गांव, नागरिक अस्पताल सराहन, एमजीएमएससी खनेरी रामपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देलथ में स्थापित कोविड वैक्सिनेशन केन्द्र हैं जिनमें पंजीकरण के आधार पर टीकाकरण होगा। 
 

Content Writer

prashant sharma