कांगड़ा में आज 53 केंद्राें पर लगाई जाएगी काेविड वैक्सीन

punjabkesari.in Friday, Jul 09, 2021 - 12:09 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूराे): शुक्रवार को जिला कांगड़ा में 53 टीकाकरण केन्द्रों पर 45 से अधिक आयुवर्ग और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल बताया कि कांगड़ा जिला में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों के लिए खुली जगह भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि सामाजिक दूरी की अनुपालना भी सुनिश्चित की जा सके।

इन केंद्राें पर लगाई जाएगी वैक्सीन  

शुक्रवार को भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, पीएचसी परागपुर, सीएचसी पीरसलूही, सीएचसी कस्बा कोटला, सीएचसी रक्कड़, एचएससी बाथड़ा, एचएससी सेरी और पीएचसी सुनेहत, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी भरमाड़, एचएससी नंगल, एचएससी पोलियां और एचएससी बरोट-बनाल, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी गंगथ, सीएचसी खैरियां, पीएचसी सदवां, सीएच नूरपुर, एचएससी बडूही और एचएससी बडूही, गोपालपुर ब्लॉक के तहत सीएच पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी ईंदपुर और एचएससी भोगरवन, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएच ज्वालामुखी और सीएच देहरा, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएच बैजनाथ, सीएच चढियार और एचएससी सलेड़ा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बड़ोह और पीएचसी सुनेई, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत सीएचसी कुठेड़, पीएचसी डरूं, सीएचसी नगरोटा सूरियां, एमसीएच ज्वाली और एचएससी भलेड, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, जीएडी परगौर, पीएचसी दरीणी, फरसेटगंज/कैंट और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर और एचएससी बराम, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी घीण, एचएससी पलेड़ा, एचएससी दाड़ी और लाईब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News