कांगड़ा में आज 79 टीकाकरण केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 12:10 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिले में आज 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों क ी वैक्सीनेशन के लिए 79 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिलाधीश डॉ. निपुण जिन्दल ने बताया कि प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर फ्रंटलाइन वर्कर्ज तथा दूसरी डोज लेने वाले नागरिक भी टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्रों पर सामाजिक दूरी की अनुपालना पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए, जिसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

इन केंद्रों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

उन्होंने बताया कि भवारना ब्लॉक के तहत सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएचसी सुलह, सीएचसी द्रंग, एचएससी खड़ुल, एचएससी बलोटा और एचएससी डरोह, डाडासीबा ब्लॉक के तहत सीएच डाडासीबा, ईएसआई टैरेस, सीएचसी ढलियारा, एचएससी बड़ा, सीएचसी परागपुर, सीएचसी पीरसलूही, सीएच गरली, सीएचसी कस्बा कोटला और सीएचसी रक्कड़, फतेहपुर ब्लॉक के तहत सीएच फतेहपुर, सीएच रैहन, सीएचसी रे, सीएचसी राजा का तालाब, एचएससी थैड़ और एचएससी बारी-बटरयाण, गंगथ ब्लॉक के तहत सीएचसी बासा-बजीरा, सीएचसी टिक्का नगरोटा, सीएचसी हटली जम्बाला, एचएससी चिनवाड़ी और सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के तहत रोटरी भवन पालमपुर, सीएचसी गोपालपुर, सीएचसी पंचरुखी, सीएचसी बनूरी, सीएचसी रक्कड़, सीएचसी कंडवाड़ी, यूनिवर्सिटी हैल्थ सैंटर और एचएससी नघोटावेरी, इन्दौरा ब्लॉक के तहत सीएच इंदौरा, सीएचसी हगवाल, सीएचसी बडूखर, एचएससी शेखुपुर, एचएससी तियोरा और एचएससी डाह-कुलाड़ा, ज्वालामुखी ब्लॉक के तहत सीएचसी हरिपुर, सीएच देहरा, सीएचसी दरकाटा, एचएससी मेवा, एचएससी कथोग, एचएससी बलाड़ा और एएचसी मूहल, महाकाल ब्लॉक के तहत सीएचसी मोलग, सीएच बैजनाथ, सीएचसी मझैरा, आरएएच पपरोला, नगरोटा बगवां ब्लॉक के तहत सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी चामुंडा और सीएचसी बड़ोह, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के तहत एचएससी नेहरन-बंडेरू, एचएससी दरकाटी, सीएचसी कोटला, सीएचसी घरजरोट और सीएचसी नगरोटा-सूरियां, शाहपुर ब्लॉक के तहत सीएच शाहपुर, सीएचसी सियूं, एचएससी बसनूर, एचएससी सराह, एचएससी बदियाड़ा, एचएससी भलेड़, एचएससी नेरटी और सामुदायिक भवन धर्मशाला, थुरल ब्लॉक के तहत सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएचसी लम्बागांव, सीएचसी कोटलू और सीएचसी रोपड़ी, तियारा ब्लॉक के तहत एचएससी जलाड़ी, एचएससी सहूरा, एमसीएच तियारा, सीएचसी दाड़ी, टंडन क्लब कांगड़ा और लाइब्रेरी टांडा में 45 वर्ष से ऊपर के के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

बुधवार को 10,482 लोगों का हुआ टीकाकरण

बुधवार को जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा फ्रंटलाइन वर्कर्ज के तहत 10,482 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। इसके लिए 100 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए थे। जिलाधीश ने बताया कि जिले में सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News