चंबा में कल इन स्वास्थ्य केंद्रों मे होगा कोविड-19 टीकाकरण, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सूची

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 07:43 PM (IST)

चंबा (ब्यूराे): कोरोना टीकाकरण के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 15 जुलाई को होने वाले टीकाकरण हेतु स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य खंडों में टीकाकरण पंजीकरण और वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था की गई है। 15 जुलाई को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एमसीएच मेडिकल कॉलेज चंबा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, चनेड़, पुखरी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू में टीकाकरण किया जा रहा है।

स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल अस्पताल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलहेल, उपस्वास्थ्य केंद्र दीयोंल में टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य खंड किहार में सिविल अस्पताल किहार और सलूणी मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूनाड़, बगी समहा, वांगल, ब्रांगाल, तेलका, डीयूर, डंडी, तूगाला में  टीका लगाया जा रहा है स्वास्थ्य खंड भरमौर मे सिविल अस्पताल भरमौर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली और आगन बाड़ी केंद्र गोसन में टीकाकरण किया जायगा।

स्वास्थ्य खंड चूड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैहला,उप स्वास्थ केंद्र मंगला, जटकरी,ग्राम पंचायत किलोड़ और गवर्नमेंट हाई स्कूल रजेरा में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। स्वस्थ्य खंड समौट, सिविल अस्पताल चुवाडी़, बचत भवन डल्हाैजी, गवर्नमैंट मिडल स्कूल जतरून और गवर्नमैंट हाई स्कूल काहरी में टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य खंड किलाड़ में सिविल अस्पताल किलाड़, उप स्वास्थ केंद्र लूज और सुराल में टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News