जल्द भरे जाएंगे सुजानपुर में चिकित्सकों के खाली पद

Friday, Sep 07, 2018 - 11:41 AM (IST)

सुजानपुर (अश्विनी): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गुरुवार को स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने सिविल अस्पताल सुजानपुर में चल रहे राष्ट्रीय हैल्थ मिशन के तहत लगाए गए मैडीकल कैंप का शुभारंभ भी किया। दिल्ली के आकाशदीप अस्पताल के सौजन्य से हिमाचल सरकार यह मैडीकल कैंप लगवा रही है जिसके तहत लोगों की नि:शुल्क जांच के साथ-साथ आप्रेशन भी किए जा रहे हैं। इससे पहले स्वास्थ्य केंद्र सुजानपुर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का खंड स्वास्थ्य अधिकारी संजय भारद्वाज एवं अस्पताल में तैनात डाक्टरों ने स्वागत किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत मैडीकल कैंप का रिबन काटकर शुभारंभ किया व पूरे स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी फ्लोर पर जाकर रोगियों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। यहां पर उपचाराधीन रोगियों से उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की कमियों के बारे में पूछा जिस पर रोगियों ने स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टरों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग की, वहीं रोगियों व अस्पताल के कर्मचारियों की  मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जल्द ही सुजानपुर में डाक्टरों के पदों को भरने के बारे में कहा। 

Ekta